मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सीवान-कोलकाता-सीवान अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 से 9 नवंबर यानी तीन दिनों तक मुजफ्फरपुर जंक्शन के रास्ते होगा। सीवान से खुलने के बाद ट्रेन गोपालगंज, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, जसीडिह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान, बैंडेल, नैहाटी स्टेशन होकर कोलकाता पहुंचेगी और इसी रूट से वापसी होगी। 7 व 8 नवंबर को सीवान-कोलकाता अनारक्षित स्पेशल ट्रेन सीवान से कोलकाता के लिए खुलेगी। इसके अलावा 8 व 9 नवंबर को कोलकाता से खुल कर कोलकाता-सीवान स्पेशल ट्रेन सीवान आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...