मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रविवार से दो दिनों के दौरे पर मुजफ्फरपुर में रहेंगे। वे सुबह कलमबाग रोड स्थित मधुकर निकेतन आएंगे और फिर गरहा के एक होटल जाएंगे। वहां वे उत्तर बिहार के 300 से ज्यादा स्वयंसेवकों और संगठन के प्रमुख लोगों के साथ एक खास बैठक करेंगे। दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलने वाली इस बैठक में वे सामाजिक विकास पर चर्चा करेंगे और कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब भी देंगे। शाम को वे वापस मधुकर निकेतन लौट आएंगे। गणतंत्र दिवस और सुरक्षा व्यवस्था इस बार गणतंत्र दिवस पर मोहन भागवत मुजफ्फरपुर के प्रांत कार्यालय में झंडा फहराएंगे। बताया जा रहा है कि यह पहली बार है जब वे किसी प्रांत कार्यालय पर झंडोत्तोलन करेंगे। इसके बाद वे शहर के कुछ गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगे और दोपहर बाद पटना लौट जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर संघ के...