कन्नौज, नवम्बर 8 -- तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज में पिछले कुछ महीनों पहले आउट सोर्सिंग के माध्यम से अस्थाई रूप से स्टाप नर्सों की भर्ती की गई थी, लेकिन कम्पनी के संचालक की मौत होने के कारण कम्पनी डिजाल्ब कर दी गई थी। जिससे उनका वेतन अभी तक नहीं मिल पाया था, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने पहल करके उनकी चार महीने का वेतन रिलीज करने का प्रयास किया। राजकीय मेडिकल कॉलेज में आउट सोर्सिंग के माध्यम से 82 स्टाप नर्सों की भर्ती की गई थी। जो परमानेन्ट न्यूक्ति होने पर स्वता समाप्त करने का नियुक्ती पद दिया गया था, लेकिन आउट सोर्सिंग कम्पनी के संचालक की अचानक मौत होने के कारण नियुक्ति पर प्रशन चिह्न लग गया। इन आउट सोर्सिंग कर्मियों का वेतन भी नहीं निकला था। जिससे कर्मचारियों में हड़कम्प मचा था। प्रधानाचार्य डॉ. सीपी पाल ने बताया कि इन सभी आउट सोर्स...