सीवान, अक्टूबर 6 -- पचरुखी। प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों तक हुई झमाझम बारिश से जहां हर तरफ जल जमाव हो गया है। वहीं सरकारी दफ्तरों और अधिकारियों के आवास का परिसर भी जलमग्न हो गया है। जिससे हर तरफ लोगों की परेशानियां बढ़ी है। हालांकि इस बारिश से किसान खुश हैं। किसानों का कहना है कि बारिश से जहां मुरझाते धान की फसलों में जान आ गई है, और पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है। वहीं, यह बारिश आने वाली गेहूं की फसलों की बुआई के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगी। हालांकि रविवार को बारिश नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली और आमजीवन एक बार फिर पटरी पर लौटता दिखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...