रांची, मई 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रांची सहित राज्य में अगले दो दिन बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो और हवा-वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आ सकती है। इससे मौसम पूरी तरह अनुकूल और ठंडा रहने की संभावना है। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश के कारण राज्य के तापमान में तीन से आठ डिग्री तक की कमी आई है। राज्य में अगले पांच दिनों तक बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में बारिश हुई। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई। सबसे अधिक बारिश चाईबासा में 102.6 मिमी बारिश हुई। जबकि, पाकुड़ में 84 मिमी, हजारीबाग में 68 और जामताड़ा में 41 मिमी बारिश हुई। वहीं दुमका में 34, धनबाद में 29.8...