आगरा, मई 12 -- बालाजीपुरम, अलबतिया और आसपास के क्षेत्र में दो दिन जलापूर्ति सामान्य हो पाई। यहां जोनल पंपिंग स्टेशन से आई खराबी की वजह से पानी की किल्लत हो गई थी। क्षेत्रीय निवासी परेशान थे। आसपास की निजी और सरकारी सबमर्सिबल पंपों से पानी का जुगाड़ करना पड़ रहा था। जलकल विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई थी। तब जाकर दो दिन बाद अधिकारियों ने समस्या पर ध्यान दिया और जोनल पंपिंग स्टेशन के वाल्व की रिपेयरिंग की गई। बालाजी पुरम निवासी भाजपा नेता केके भारद्वाज ने बताया कि सुबह कुछ देर पानी मिला था। शाम को हालात सामान्य हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...