बरेली, जून 3 -- प्रेमी के प्यार में पड़ी प्रेमिका दो दिन की पंचायत के बाद आखिरकार मान गई। उसने पिता की इज्जत को जरूरी समझा और प्रेमी का दामन छोड़कर माता-पिता के साथ चली गई। पिता ने लिखित में किसी तरह की कार्रवाई करने से मना कर दिया। आंवला थानाक्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल एक ही जाति से हैं। प्रेमी रुड़की में रहकर मजदूरी करता है। करीब 20 दिन पहले ही वह गांव से रुड़की गया था। बताया गया कि शुक्रवार को उसकी प्रेमिका घरवालों से गुलड़िया बाजार जाने की बात कहकर रुड़की अपने प्रेमी के पास चली गई। यह बात युवती के घरवालों को पता चली तो उन्होंने और पुलिस ने युवक पर वापस आने का दबाव बनाया। इसके बाद शनिवार को प्रेमी युगल चौकी बड़ागांव पहुंचे और उन्होंने एक साथ रहने की बात कही। लड़की के परिजन उसे समझाते रहे, लेकिन वह नहीं मानी। शाम को बात नहीं बनी तो युवत...