संभल, दिसम्बर 12 -- शहर में दो दिन पूर्व से शुरू होने वाला अतिक्रमण गुरुवार को भी शुरू नहीं हो सका। हालांकि दुकानदारों ने नाली के ऊपर से अतिक्रमण स्वयं हटाना शुरू कर दिया है। शहर के अधिकतर दुकानदारों ने नाली के ऊपर दुकान के स्लैब बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। इससे सफाई कर्मियों को नाली साफ करने में खासी दिक्कत होती है। नाली से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए नगर पालिका ने एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण अभियान चलाया और लाल निशान लगाए थे। जिसका विभिन्न व्यापारिक संगठनों में विरोध किया था और उप जिला अधिकारी से अभियान की पूर्व सूचना देने दो दिन तक अभियान पर रोक लगाई जाने की मांग की थी। मंगलवार को रोक का समय पूरा हो गया, लेकिन बुधवार से अतिक्रमण अभियान शुरू नहीं हुआ। हालांकि इस दौरान दुकानदारों ने नाली के ऊपर से अधिकतर दुकानदारों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शु...