संभल, नवम्बर 20 -- हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के मिठोली गांव में सोमवार देर रात हुए लूटकांड को दो दिन गुजर चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है। गांव में हथियारबंद चार अज्ञात बदमाशों ने घर में धावा बोलकर नगदी और जेवरात सहित लाखों रुपये का माल लूट लिया था। अचानक हुई वारदात से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। हालांकि अभी तक न तो लूट का कोई सामान बरामद हुआ और न ही कोई आरोपी पकड़ा जा सका है। मामले में पुलिस की धीमी कार्रवाई पर ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास संदिग्ध लोगों का मूवमेंट अक्सर देखा जाता है, फिर भी पुलिस गश्त कमजो...