प्रयागराज, सितम्बर 29 -- पूर्व सैन्यकर्मी अमर सिंह की हत्या किसने और क्यों की, दो दिन बाद भी रहस्य बना हुआ है। रविवार को परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम तक किया था। पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। कसारी मसारी चकिया निवासी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी 60 वर्षीय अमर सिंह 27 सितंबर की सुबह एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के मोहनी चौराहे के पास अपने प्लाट पर बोरिंग का काम कराने गए थे। जहां प्लाट के समीप एक अर्द्धनिर्मित मकान में अज्ञात हमलावरों ने अमर सिंह को सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया था। मृतक के बेटे पंकज सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि, दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। मृतक के परिजनों व घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ में ...