कुशीनगर, मई 31 -- कुशीनगर। बाग की रखवाली कर रहे बुजुर्ग का गला काट कर हत्या के आरोपी मनबढ़ का दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। गिरफ्तारी के लिए गठित पांचों पुलिस टीमें अब तक खाली हाथ हैं। मोबाइल बंद होने से उसकी लोकेशन नहीं ट्रेस हो पा रही है। पुलिस का कहना है कि वह चाहे जितना भी शातिर हो, जल्द पकड़ लिया जाएगा। नगर के वार्ड न.1 रानी लक्ष्मी बाई पुरम (इनरहा) निवासी रामचंद्र गुप्ता (65) पुत्र शिव अवतार गुप्ता रोज की भांति घर से भोजन करके गांव के बाहर अपने आम के बाग की रखवाली करने गए थे। बुधवार को रात्रि करीब 10 बजे धारदार हथियार से उनके गले पर वार कर हत्या कर दी गयी। घायल होने के बाद बुजुर्ग बदहवास हाल में वहां से भाग कर गांव की तरफ आए और कुछ दूरी पर गिर गए। लोगों ने उन्हें देखा तो परिजनों को सूचित किया। गले पर गहरा जख्म होने के चलत...