अमरोहा, नवम्बर 8 -- गजरौला। इंजीनियर के घर में ताले तोड़कर हुई चोरी की घटना का खुलासा दो दिन बाद भी नहीं हो सका है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार शहर की मानसरोवर कालोनी निवासी अमित शर्मा निजी कंपनी में इंजीनियर है। उनके पिता शिवकुमार शर्मा बीएसएफ से एसआई के पद से रिटायर्ड हैं। अमित के बेटे वेदांत भारद्वाज का बुधवार को तिगरी गंगा में मुंडन संस्कार था। परिवार के सभी लोग बुधवार सुबह पांच बजे घर का ताला लगाकर तिगरी गंगा चले गए थे। इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़ा व अंदर घुस गए थे। अंदर कमरों के ताले तोड़ने के बाद चोर सेफ तक पहुंच गए थे। वहां सेफ का लॉक तोड़कर अंदर रखी डेढ़ लाख रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब सात लाख रुपये कीमत का माल चोरी करके ले गए थे। परिवार के लोग चार घंटे बाद नौ ब...