मुजफ्फर नगर, फरवरी 20 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेडी गांव में किसान पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी दो दिन बाद भी नहीं पकडे गए है। जबकि पुलिस ने हमलावरों की गाडी से मोबाइल व आर्डडी कार्ड भी बरामद किए थे। हमलावरों के नहीं पकड़े जाने से समाज के लोगों में पुलिस के प्रति रोष बना हुआ है। गांव सठेडी निवासी प्रवीन पुत्र पदम सिंह पर कार सवार चार बदमाशों ने तमंचे से गोली चला दी थी जिसमे किसान प्रवीन को गोली छूकर निकल गई,हालकि किसान की गर्दन में गोली के छर्रे लगे थे। किसान पर हमला करने के बाद भागते समय चारों बदमाशों की कार गांव से कुछ दूर जाकर रजवाहे में पलट गई थी। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने बदमाशों की कार को कब्जे में लिया था। कार से पुलिस ने बदमाशों के तीन मोबाइल व आईडी कार्ड बरामद किए थे। घटना के बाद समाज के लोगों ने हमलावरों...