भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। यूपी, बिहार समेत देशभर में हो रही मूसलाधार बारिश से गंगा का जलस्तर फिर से उच्च स्तर की ओर जा रहा है। पिछले 24 घंटे की बेहिसाब बारिश से अप स्ट्रीम के इलाहाबाद में करीब डेढ़ मीटर (1.22 मीटर) तक जलस्तर ऊपर हो गया है। इसके अलावा वाराणसी में 74 सेमी की बढ़ोतरी हुई है। इलाहाबाद और वाराणसी के बढ़े जलस्तर को देख बिहार के अभियंताओं को फिर से अलर्ट किया गया है। शुक्रवार को इलाहाबाद से फरक्का तक वाटर लेवल हाई है। जिससे कहलगांव और भागलपुर में दो दिन बाद भारी तबाही मचने की आशंका जताई जा रही है। अभियंता बताते हैं कि फरक्का बराज के सारे गेट खुले हुए हैं। डाउन स्ट्रीम में फरक्का के उफनने के बाद बैक वाटर प्रेशर साहेबगंज पर पड़ता है। जिससे कहलगांव और भागलपुर में जलस्तर बढ़ जाता है। केंद्रीय जल आयोग ने बताया कि ...