नोएडा, दिसम्बर 11 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। दो दिन के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई दोबारा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। नोएडा का एक्यूआई 322 और ग्रेटर नोएडा का 301 दर्ज किया गया। इस महीने नोएडा की हवा 10 दिन बेहद खराब और दो दिन खराब श्रेणी में रही है। ग्रेटर नोएडा की हवा सात दिन बेहद खराब और पांच दिन खराब श्रेणी में रही। अब भी हवा में पीएम 2.5 का स्तर पीएम 10 के स्तर से अधिक है। जिले में नॉलेज फाइव और सेक्टर-125 सबसे अधिक वायु प्रदूषित स्थान रहा। चार दिनों से सेक्टर एक की वायु प्रदूषण मापने वाली खराब मशीन गुरुवार को ठीक करा ली गई। यहां के आंकड़े भी जारी कर दिए गए। सुबह शहर के कई स्थानों पर स्मॉग दिखा। सुबह दस बजे के बाद तेज धूप निकलने से दोपहर में एक्यूआई में कमी आई, लेकिन शाम को दोबारा दोनों शहरों का एक्यूआई बढ़ने लगा। लिहाजा...