मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मौसम का मिजाज : - अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री हुआ दर्ज - 20 किमी की गति से पूरे दिन चली पुरवा मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। सुबह धूप निकली, लेकिन उसके बाद पूरे दिन बादलों की आवाजाही जारी रही। दिन के तापमान में पिछले 24 घंटों में खास बदलाव नहीं आया। हालांकि उमस के कारण लोगों को परेशानी हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों तक के जारी पूर्वानुमान के अनुसार रविवार से एक बार फिर से बारिश के आसार हैं। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि फिलहाल जिले में दो दिन बारिश के आसार नहीं हैं। इस दौरान दिन का तापमान 35 डिग्री के आसपास बना रह सकता है, जबकि रात के तापमान में एक बार फिर से वृद्धि हो सकती है। इसके 27 डिग्री तक जाने क...