प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 30 -- प्रतापगढ़ के सदर बाजार सहित आसपास के इलाकों में पेयजल की आपूर्ति करने के लिए नगरपालिका की ओर से लगाया गया मोटर पम्प दो दिन पहले फुंक गया था। जिससे पेयजल की आपूर्ति ठप हो गई। मोहल्ले वालों की सूचना पर नगरपालिका के कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और मोटर खोलकर रिपयेर के लिए भेज दिया। मोहल्ले वालों को दो दिन तक टैंकर से पेयजल की आपूर्ति की गई। मंगलवार को मोटर रिपेयर होने के बाद पेयजल की आपूर्ति बहाल कर दी गई। पालिका के जेई जल सभापति यादव ने बताया कि पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...