श्रावस्ती, अगस्त 17 -- इकौना, संवाददाता। बीते बुधवार को ससुराल आया एक युवक राप्ती में डूबकर लापता हो गया था। जिसकी तलाश की जा रही थी। दो दिन बाद राप्ती नदी से युवक का शव बरामद किया गया। जनपद बलरामपुर के थाना ललिया क्षेत्र स्थित अकबरपुर गांव निवासी भोजकुमार उर्फ भल्लू (23) पुत्र सिपाही लाल बुधवार को अपनी पत्नी को विदा कराने अपनी ससुराल श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र स्थित नौपुतिया मनकौरा गांव आया था। भोज कुमार रात में ससुराल में ही रुका था और देर शाम को शौच के लिए गांव के बाहर स्थित राप्ती नदी के किनारे गया था। कटान के कारण मिट्टी के ढेर के साथ ही भोजकुमार राप्ती में गिर गया और डूब कर लापता हो गया था। जिसकी तलाश की जा रही थी। घटना के दो दिन बाद शुक्रवार शाम को उसका शव भुतहा गांव के पास राप्ती में बहता दिखाई दिया। चरवाहों ने देखा तो पुलिस ...