गुमला, जुलाई 16 -- भरनो, प्रतिनिधि । भरनो प्रखंड के सिंगरौली गांव में आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर आयोजित ग्राम सभा में विवाद के बाद ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में तालाबंद कर दिया था। फलस्वरूप दो दिन तक बच्चे केंद्र से निराश लौटते रहे। मंगलवार को सीडीपीओ व थाना के एसआई आमोद सिंह गांव पहुंचे और ग्रामीणों की उपस्थिति में ताला तोड़ा गया। पदाधिकारियों ने सख्त लहजे में कहा कि सरकारी संस्थानों को गलत तरीके से बंद करना अपराध है। अब केंद्र नियत समय पर संचालित होगा। जानकारी के मुताबिक चयन प्रक्रिया में ग्राम खटको की बबीता कच्छप को उसकी योग्यता के आधार पर वरीयता दी गई, लेकिन इस पर विवाद हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया कि सहायिका का चयन उनके गांव से ही हो। विवाद बढ़ने पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलम केरकेट्टा और महिला पर्यवेक्षिका क...