गुमला, जून 28 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा-लोहरदगा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवडीहा के समीप नवनिर्मित पुल से आवागमन भले ही शुरू हो गया है, लेकिन पुराना पुल अभी भी चालकों के लिए भ्रम का कारण बना हुआ है। संवेदक द्वारा पुराने पुल के दोनों सिरों पर आवागमन रोकने के लिए कोई अवरोधक नहीं लगाया गया है। जिसके कारण एक भारी ट्रक पुराने पुल से गुजरते हुए दूसरे किनारे भारी मात्रा में डाली गई मिट्टी में फंस गई। स्थानीय लोगों के अनुसार पुल के एक ओर अधूरी मिट्टी डाली गई है,जबकि दूसरे छोर पर मिट्टी का भराव इतना अधिक है कि वाहन फंस रहे हैं। दो दिनों की अथक कोशिशों के बाद शुक्रवार को जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को निकाला गया। इस लापरवाही को लेकर वाहन चालकों में रोष है। उनका कहना है कि जब नया पुल चालू हो चुका है ,तो पुराने पुल से आवागमन पूरी तरह बंद किया जाना चाहिए।...