बस्ती, जनवरी 23 -- बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो दिन पूर्व सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष कप्तानगंज आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि उपचार के दौरान युवक की मौत की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना 21 जनवरी की देर शाम की बताई जा रही है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गढ़हा गौतम के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर चंद्रकेश पुत्र जसवंत कुमार (उम्र 23 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज बस्ती रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉल...