कटिहार, अप्रैल 27 -- मनिहारी, नि स। एसडीआरएफ तथा स्थानीय गोताखोर के अथक प्रयास के बाद गंगा नदी में लापता लड़की का शव शनिवार दोपहर बाद बरामद कर लिया गया है। नदी से शव निकलते ही पिता मनोज कुमार पासवान तथा माता मेघा देवी सहित परिजन फफक फफक कर चीत्कार लगाने लगे। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। सीओ निहारिका ने बताया कि तीन वर्षीय मृतक लड़की सगुन कुमारी अपने माता के साथ 24 अप्रैल को गंगा स्नान करने गई थी। इस दौरान वह गहरे पानी में चली गई तथा लापता हो गई थी। घटना के बाद एसडीआरएफ तथा स्थानीय गोताखोर की मदद से लगातार गंगा नदी में लड़की का तलाशी ली गई। इसी दौरान शुक्रवार दोपहर बाद सफलता हासिल हो गया। शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। मृतक के आश्रित को आपदा विभाग से मिलने वाला लाभ दिया जाएगा। सी...