बागपत, अक्टूबर 25 -- गोवर्धन और भैयादूज की छुट्टियों के बाद शुक्रवार को बैंक और सरकारी कार्यालय खुल गए। इस दौरान बैंकों और कार्यालयों में भारी भीड़ देखी गई। अवकाश के कारण रुके कार्यों को लोगों ने निपटाया। इस दौरान बैंकों में करोड़ों का लेनदेन हुआ। गत 22 अक्तूबर को जिलेभर में गोवर्धन पर्व मनाया गया, इसके अगले ही रोज यानि 23 अक्तूबर को भैयादूज का त्योहार मनाया गया। जिसके चलते दो दिनों तक सभी सरकारी कार्यालय और बैंक बंद रहे। दो दिनों बाद शुक्रवार को कार्यालय और बैंक खुले। सुबह से ही बैंकों में लोगों की भीड़ लग गई। उपभोक्ताओं ने अवकाश के कारण बाधित हुए कार्यों को निपटाया। इसके अलावा जिन एटीएम मशीनों में नगदी खत्म हो गई थी। उनमें नगदी डाली गई, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इनके अलावा तहसील, नगरपालिका, सिंचाई विभाग, शिक्षा...