वाराणसी, नवम्बर 12 -- वाराणसी। दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण परियोजना के तहत बुधवार को भी प्रशासन की कार्रवाई जारी है। दो दिन की बंदी के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बीच दुकानदारों ने दुकानें खोल दी। उधर लक्ष्मी कटरा को तोड़ने का काम चल रहा है। वीडिए की टीम ने फोर्स की मौजदूगी में दालमंडी से लेकर नई सड़क लंगड़ा ऑफिस तक के भवनों में नोटिस चस्पा किया गया है। भवन मालिकों से लाउडहेलर से मकान खाली करने की अपील की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...