साहिबगंज, जून 9 -- साहिबगंज। बकरीद को लेकर शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी के चलते लगातार दो दिनों तक सदर अस्पताल में ओपीडी बंद रहा। दो दिन बाद सोमवार को ओपीडी खुलने पर मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी । सुबह नौ बजे से मरीजों का पहुंचना शुरू हो गया था। पूर्वाह्न करीब 11 बजे ओपीडी, रजिस्ट्रेशन काउंटर व जांच घर में मरीजों की लंबी कतार लगी थी। आने वाले मरीजो में अधिकतर सर्दी-खांसी व बुखार से पीड़ित थे। दरअसल, दो सत्र में ओपीडी चलने से प्रथम पाली सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक शत प्रतिशत मरीजों का इलाज नहीं हो सका। दोपहर एक बजे ओपीडी बंद होने के बाद मरीजों को शाम चार बजे तक ओपीडी खुलने का इंतजार करना पड़ा। इसके चलते दूर दराज से आये मरीज व उनके परिजनों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी। इसबीच सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने कहा कि दो दिन बाद ओपीडी खुलने...