भागलपुर, जुलाई 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। राजद विधायक रीतलाल यादव का दूसरे दिन भी मायागंज अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज जारी रहा। हालांकि पहले से उनकी तबीयत में काफी सुधार है। जिस यूनिट में रीतलाल यादव का इलाज हुआ उसके विभागाध्यक्ष डॉ. राजकमल चौधरी ने बताया कि बुधवार को मरीज की स्थिति में काफी सुधार है। दरअसल बीते सोमवार की शाम रीतलाल यादव की तबीयत बिगड़ गयी थी। विशेष केन्द्रीय कारा प्रशासन की तरफ से मायागंज में भर्ती कराया गया था। फेब्रिकेटेड में इलाज के बाद रीतलाल यादव को कैदी वार्ड में भर्ती किया गया है। संभावना जतायी जा रही है कि अगले दो दिन में रीतलाल यादव को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। जानकारी के अनुसार जेल में अनशन करने के कारण रीतलाल यादव की तबीयत खराब हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...