मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम शनिवार व रविवार को बहनों को नि:शुल्क यात्रा कराएगा। रक्षाबंधन के मौके पर परिवहन निगम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर यह निर्णय लिया है। विभाग की ओर से बताया गया कि रक्षाबंधन पर सरकारी बसों में सफर करने के लिए महिलाओं व छात्राओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। यह सुविधा नौ अगस्त (शनिवार) की सुबह छह बजे से 10 अगस्त (रविवार) देर शाम तक बहनों को मिलेगी। इन बसों का परिचालन छह क्षेत्रीय कार्यालय पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व पूर्णिया से विभिन्न रूटों पर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...