बरेली, सितम्बर 6 -- फतेहगंज पूर्वी। फतेहगंज पूर्वी-दातागंज मार्ग पर बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग मरम्मत कार्य के कारण शनिवार और रविवार को बंद रहेगी। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ की ओर से जारी पत्र के मुताबिक डाउन लाइन पर चक रेल बदलने का कार्य सुनिश्चित है, इसके लिए 6 और 7 सितंबर को बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग पूर्णता बंद रहेगी और सड़क यातायात बाधित रहेगा। मार्ग बंद होने के कारण सैकड़ों गांव प्रभावित होंगे। राहगीरों को 5 किलोमीटर घूमकर फतेहगंज आना पड़ेगा। वहीं स्टेट हाईवे को जोड़ने वाला यह लिंक मार्ग बंद रहेगा तो स्टेट हाईवे पर भी इसका असर दिखाई देगा। पीडब्लूआई मोहम्मद जैद रजा खान ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते दो दिन के लिए बिलपुर रेलवे क्रासिंग को बंद रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...