मुजफ्फरपुर, मार्च 17 -- मुजफ्फरपुर, वसं। 24 और 25 मार्च को पूरे देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के अधिकारी और कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर बैंकों के संयुक्त संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीआई) ने इस हड़ताल की घोषणा की है। इसकी जानकारी यूएफबीआई के जिला संयोजक मनोरंजनम ने सोमवार को दी। बताया कि यूनियन के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर जिले में संचालित सार्वजनिक क्षेत्र की सभी बैंक शाखाओं में दो दिनों तक कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...