फिरोजाबाद, अगस्त 21 -- शिकोहाबाद के निजामपुर गढूमा से दो दिन पूर्व घर से निकले युवक का कोई सुराग नही लगा है। युवक के पिता ने थाने में गुमशुदगी की शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हरीमोहन उर्फ सुम्मेरा 25 पुत्र कप्तान सिंह निवासी निजामपुर गढूमा मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वह 18 अगस्त की सुबह अपने घर से बाहर आ गया। जब परिजनों ने युवक को घर में नहीं देखा तो उसकी खोजबीन शुरू की। परिजनों ने युवक को सभी संभावित स्थान पर तलाश किया लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित पिता ने थाने में गुरुवार को गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक की खोजबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...