आरा, अगस्त 10 -- पीरो, संवाद सूत्र। पीरो थाना क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पूर्व लापता एक युवती को पुलिस ने रविवार को पीरो से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही कथित तौर पर युवती को बहला-फुसलाकर अपहरण करने के आरोपित चपटही गांव निवासी अमित कुमार नामक आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गत आठ अगस्त को उक्त युवती आरोपित युवक के साथ घर से गायब हो गई थी। इस मामले में युवती के परिजनों ने पीरो थाने में अमित कुमार नामक युवक को आरोपित बनाते हुए युवती के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में अनुसंधान के क्रम में रविवार को पुलिस ने पीरो से युवती को बरामद करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पीरो थानाध्यक्ष के अनुसार बरामद युवती की मेडिकल जांच करायी जा रही है और आरोपित युवक को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...