फिरोजाबाद, जुलाई 14 -- थाना दक्षिण निवासी एक युवक दो दिन पूर्व यमुना में डूब गया। उसका अभी तक कोई सुराग नही लग सका। गोताखोर तीसरे दिन भी तलाश मे जुटे है। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया। खबर मिलने पर नगर विधायक ने भी पहुंच कर किए जा रहे प्रयासों को देखा। मालवीय नगर निवासी दीपक उर्फ दीपू पुत्र सुभाष चंद्र दो दिन पूर्व शुक्रवार को अपने घर से साइकिल लेकर थाना बसई मोहम्मदपुर चंद्रवार स्थित पसीना वाले हनुमान मंदिर गया था। वह काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इस दौरान किसी ने बताया कि बीते दिनों एक साइकिल एवं चप्पल लावारिश हाल में मिली थी, जो थाना बसई मोहम्मदपुर के तिवारी गढी चौकी पर रखी हुई हैं। इस पर परिजनों ने मौके पर पहुंच कर साइकिल एवं चप्पल को देखा तो इन्हें...