पीलीभीत, नवम्बर 17 -- दो दिन पूर्व बैंक आई युवती रहस्य मय ढंग से गायबपुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज बीसलपुर। बैंक में रुपये निकालने की बात कहकर घर से आई युवती रहस्मय ढंग से गायब हो गई। युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री घर से कहकर बीसलपुर गई थी कि पंजाब बैंक से रुपये निकालने जा रही हूं इसके बाद वह घर वापस नहीं आयी तलाश किया तब बैंक के पास उसकी साइकिल मिली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...