सीतामढ़ी, नवम्बर 20 -- बथनाहा। थाना क्षेत्र के एनएच 22 स्थित रनौली बाजार से बीते 17 नवंबर को चोरी हुई बाइक पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई है। साथ ही इस चोरी की घटना में संलिप्त चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। चोर की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के सहरगामा गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह सिंह के पुत्र शुभम सिंह के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार चोर ने रनौली गांव निवासी चंद्रदेव राम के पुत्र धर्मेन्द्र राम के लाल रंग का अपाचे बाइक चोरी कर लिया। इसकी सूचना पीड़ित धर्मेन्द्र द्वारा स्थानीय थाना को दी गई थी। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...