लखनऊ, मई 13 -- ट्रेनों में दो दिन पुराना खाना परोसा जा रहा है। समर स्पेशल की एसी बोगी सहित अन्य ट्रेनों में भी पानी न आने की शिकायत की जा रही है। शिकायतों के बावजूद रेल यात्रियों की समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है। पद्मावत एक्सप्रेस में सफर करने वाले अभय कुमार ने डीआरएम लखनऊ को एक्स हैंडल पर शिकायत की ट्रेन में खाना मंगाने पर आईआरसीटीसी की तरफ से जो खाना दिया गया है, वह दो दिन पुराना है। उसमें से बास आ रही है और खट्टा है। शिकायत के साथ उन्होंने खाने के पैकेट का फोटो भी टैग किया है। ट्रेन नंबर 64282 में लखनऊ से बनारस की यात्रा कर रहे विमल जदनानी ने बोगी में पानी नहीं होने की शिकायत की। कहा कि वॉशरूम और वॉश बेसिन में पानी नहीं आ रहा है। वॉशरूम भी काफी गंदा है। ट्रेन नंबर 05578 समर स्पेशल के एसी कोच में सफर करने वाले शशांक पांडेय ने भी बोगी...