औरंगाबाद, अप्रैल 7 -- ईद, रामनवमी, चैती छठ पर्व शांति पूर्वक मनाने को लेकर हसपुरा थाना कैंपस में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष नारोत्तम ने कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर इस वर्ष बहुत कुछ पर प्रतिबंध लगा हुआ है। बिना लाइसेंस का जुलूस पर कारवाई होना तय है। जुलूस के दौरान भी शस्त्र पर प्रतिबंध है। उन्होंने जानकारी दिया की 19 अप्रैल को औरंगाबाद में पहला चरण का मतदान है। इसलिए 17 तक ही जुलूस निकाला जा सकेगा। उसके बाद जुलूस नहीं निकलेगा। आचार सहिंता को देखते हुए पचरुखिया और हसपुरा में पूजा कमेटी ने जुलूस कैंसिल कर दिया है। बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि रामनवमी, ईद के साथ चैती छठ पर्व बहुत ही सद्भभाव का पर्व है। दोनों समुदाय के लोग अपने-अपने पर्व को आपसी भाईचारे के साथ शांति पूर्वक मनाने की लोगों से...