मुजफ्फरपुर, अप्रैल 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दो माह पहले हुई शादी के बाद नवविवाहिता कॉलेज में फॉर्म भरने के नाम पर शहर आई। इसके बाद पति से यूपीआई पर फॉर्म भरने के नाम पर तीन हजार रुपये मंगवा लिया और ब्वॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। विवाहिता काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलेज की छात्रा है। पत्नी का कुछ सुराग नहीं मिलने के बाद पति ने दो दिन पहले काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज करा उसकी बरामदगी की गुहार लगाई। इस बीच पति ने उसकी तलाश जारी रखी। काफी खोजबीन करने के बाद विवाहिता अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में मिली। वहां से उसका ब्वॉयफ्रेंड फरार हो गया था। मायके वाले के समझाने के बाद विवाहिता अपने पति के साथ जाने को तैयार हो गई। इसके बाद पति थाने आकर एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...