गोरखपुर, जून 25 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विवि के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विवि का लोकार्पण एक जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों होगा। उससे 48 घंटे पूर्व फाइनल रिहर्सल की जाएगी। तैयारियों को परखने के लिए अधिकारियों का दौरा तेज हो गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश, एसएसपी राजकरन नैय्यर ने राष्ट्रपति के आगमन कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए आयुष विवि पहुंचे। अधिकारियों ने तैयारी का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बताया जाता है कि आयुष विवि के उद्घाटन कार्यक्रम में करीब पांच हजार लोग मौजूद रहेंगे। इसके लिए जर्मन हैंगर लगाया जा रहा है। कुर्सियां सजाई जा रहीं हैं। कार्यक्रम स्थल पर लोगों पहुंचने के लिए दूसरे गेट प्रयोग किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि...