फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद में 17 साल की एक लड़की को दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हुआ आरोपी लंबे समय से उसका पीछा कर रहा था। लेकिन दो दिन पहले ही उसने लड़की के घरवालों के सामने माफी भी मांगी थी। जेईई की तैयारी में जुटी पीड़िता और आरोपी की मुलाकात एक लाइब्रेरी में हुई थी। फरीदाबाद के श्याम कॉलोनी में सोमवार को 17 साल की कनिष्का के कंधे और पेट में तब गोली मारी गई जब वह एक लाइब्रेरी से घर लौट रही थी। हमलावर की पहचान 20 साल के जतिन मंगला के रूप में हुई है जो मूल रूप से गुरुग्राम के सोहना का रहने वाला है। कनिष्का की हालत अब स्थिर है और सेक्टर 8 के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक लड़का सड़क किनारे खड़ा और बेहद नजदीक जाकर गोली मारता है और फिर बाइक पर बैठकर फरार हो जाता है। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ...