लखनऊ, अप्रैल 20 -- दुबग्गा के जामियातुल मदरसा में शनिवार को कक्षा नौ की छात्रा नुसरत परवीन (14) ने फांसी लगा ली। दो दिन पहले ही वह बिहार से मदरसे में आई थी। परिवार वालों के मुताबिक वह मानसिक रूप से परेशान थी। उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। बिहार के चंपारण जोकटिया निवासी मोहम्मद फारुख ने बेटी नुसरत परवीन (14) का दाखिला दुबग्गा के अवध विहार स्थित जामियातुल मदरसा में कक्षा नौ में कराया था। 17 अप्रैल से वह मदरसा में बने हॉस्टल में रह रही थी। शनिवार शाम को नुसरत हॉस्टल के बाथरूम में गई थी। काफी देर बाद भी वह बाहर नहीं निकली। हॉस्टल वार्डेन ने कई आवाज दी पर कोई जवाब नहीं मिला। मदरसा संचालक उबैदुर्र रहमान ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो नुसरत जाली से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी हुई थी। आनन-फान...