उरई, मई 10 -- एट। थाना क्षेत्र के ग्राम गिरथान के पास दो दिन पहले लग्ज़री कार झांसी कानपुर हाईवे पर ग्राम गिरथान के पास ट्रक से टकरा गई थी। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। गिरथान गांव के पास ट्रक भी खेत में पलट गया था। शुक्रवार को सुबह ट्रक मालिक ने ट्रक को क्रेन की सहायात से सड़क किनारे खड़ा कराया। इसके बाद वह चला गया। कुछ देर बाद ट्रक में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिससे उसका पूरा केबिन जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...