औरैया, नवम्बर 20 -- फफूंद रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रॉसिंग और पानी की टंकी के पास मंगलवार दोपहर सीमांचल एक्सप्रेस की चपेट में आए युवक की शिनाख्त दो दिन बाद हो गई। डाउन लाइन पर कटने वाले युवक का नाम मोहम्मद सहनूर था। उसकी उम्र करीब 32 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा लिया है। जानकारी के अनुसार, मृतक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम बंसी गुलौली का निवासी था। वह बीते कुछ समय से कस्बा फफूंद के नेहरू नगर में किराए के मकान पर रह रहा था और मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार सुबह वह रोज की तरह मजदूरी के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर न लौटने पर परिजन परेशान हो गए। बुधवार को सोशल मीडिया पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों ने रेलवे पुलिस से संपर्क किया। मौके पर पहुंची उसकी चाची शयरा बेगम पत...