पीलीभीत, जून 16 -- पूरनपुर, संवाददाता। जंगल में बंधे मिले युवक के मामले में पुलिस जांच तो रही है लेकिन अभी तक मिले साक्ष्यों के आधार पर पूरी घंटना संदेह के घेरे में हैं। पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है। इसको लेकर गांव में भी पुलिस ने जाकर जांच की हैं। जल्द ही पुलिस घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जटपुरा का रहने वाले एजाज पुत्र छोटे गुरुवार की शाम को अपने गन्ने के खेत में पानी लगाने गया था। वहां से वह गायब हो गया था। शुक्रवार की सुबह तक एजाज के न आने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला था। इसको लेकर पास के ही खेत स्वामी पर आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। शनिवार की सुबह परिजनों को एजाज हरीपुर जंगल में बंधा पड़ा मिला था। सीएचसी लाने के बाद उसे पीलीभीत रेफर किया गया था। युवक जंगल क...