बलिया, दिसम्बर 6 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दो दिन पहले चोरी हुए ई-रिक्शा के साथ पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। स्थानीय बाजार के रहने वाले रमाशंकर गुप्त का ई-रिक्शा चार दिसम्बर की रात घर के सामने से चोरी हो गया। अगले दिन पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया। जांच में जुटी पुलिस ने सोनिया मोड़ के पास से दोकटी थाना क्षेत्र के दलकी नम्बर दो (हाल मुकाम मुजफ्फरपुर (बिहार) जनपद के मिठनपुरा थाना के रामबाग चौरी) निवासी गोविन्द कुमार चौबे को पकड़ लिया। उसके पास से चोरी गया ई-रिक्शा को भी बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि लालगंज कस्बा से चुराकर ई-रिक्शा को बेचने जा रहा था। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई पवन निगम, सिपाही सुरेन्द्र यादव व संदेश कुमार ...