कुशीनगर, जून 23 -- कुशीनगर, हिटी। हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के बालेश्वर चौराहे के पास देवरिया राजवाहा की नहर में सोमवार को लगभग उन्नीस वर्षीय युवक की लाश मिली। जिसकी शिनाख्त कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बोदरवार बाजार निवासी शैलेन्द्र मोदनवाल के पुत्र शुभम मोदनवाल के रुप में हुई है। परिजनों के अनुसार शुभम शनिवार को दोपहर में घर से यह कहकर निकला था कि अभी वापस आते हैं, मगर इसके बाद से गायब था। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सोमवार को सुबह बालेश्वर चौराहे के पास से गुजरने वाली नहर में विशुनपुरा गांव के पास बने साइफन में युवक की लाश फंसी मिली। परिजनों ने पहुंच कर लाश की शिनाख्त शुभम मोदनवाल के रूप में की। मृतक की बडी बहन अंजलि ...