रुद्रपुर, जनवरी 31 -- गदरपुर, संवाददाता। दो दिन पहले घर से काम पर गए एक युवक का गुरुवार को शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार, ग्राम कुलवंतनगर निवासी 45 वर्षीय सुंदर कुमार मजदूरी के लिए 28 जनवरी की सुबह घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने आसपास के इलाके में उसकी खोज की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इस पर परिजनों ने थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार सुबह पुलिस ने जब कुलवंत नगर के आसपास के इलाके की छानबीन की तो क्षेत्र से लगते यूपी इलाके के पीपली वन में एक युवक का शव बरामद हुआ। परिजनों ने उसकी शिनाख्त सुंदर के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बत...