बेगुसराय, फरवरी 21 -- बरौनी। रेल प्रशासन ने बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन शुक्रवार व शनिवार को रद्द कर दिया है। दो दिनों तक यह ट्रेन अपने गंतव्य को नहीं जाएगी जबकि पहले यह ट्रेन हफ्ते में मात्र शनिवार को रद्द रहती थी। इस ट्रेन का परिचालन बंद होने से प्रयागराज जाने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं के समक्ष ऊहापोह की स्थिति बन गई है। ज्यादातर श्रद्धालु बरौनी-अहमदाबाद से ही प्रयागराज जाने का प्रयास करते थे। इस ट्रेन के रद्द होने से सबसे ज्यादा परेशानी उनलोगों के समक्ष बनी है जो महीनों पहले उक्त ट्रेन में अपना रिज़र्वेशन करा रखे थे। इस संबंध में एसएम अजय कुमार मनीषी ने बताया कि ट्रेन को वरीय अधिकारियों के निर्देश से ही रद्द किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...