बदायूं, फरवरी 11 -- शहर के उसावां रोड स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर सोमवार को बैठक आयोजित कर 27वें स्थापना दिवस की रूपरेखा तैयार की गई। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंदिर पर दो दिन तक धार्मिक कार्यक्रम होंगे। दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के महंत राजेश कुमार ने कहा कि 11 फरवरी को मंदिर परिसर में पूर्वान्ह 11 बजे से सुंदरकांड का पाठ,सामूहिक हवन व भजन कीर्तन होंगे। 12 फरवरी को सुबह छह बजे बाबा की आरती होगी। इसके सुबह सात बजे से भंडारा आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर युवा मंच संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता,अरविंद गुप्ता, सर्वेश चंद्र गुप्ता, मिलन ,धीरेंद्र उपाध्याय,सजल सक्सेना, सुखवीर,शिवम आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...