नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दो दिन की हल्की राहत के बाद राजधानी की हवा में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से ऊपर यानी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया। महज बीते 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक में 98 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। चिंता की बात यह है कि दिल्ली के आनंद विहार और बवाना जैसे निगरानी केन्द्रों का सूचकांक शुक्रवार की शाम 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में रहा। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में ही रहेगी। दिल्ली के लोगों को इस बार जाड़े में सामान्य से ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। इस मौसम में 14 अक्तूबर को पहली बार वायु गुणवत्ता का स्तर 200 से ऊपर यानी खराब श्...