नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- बॉलीवुड एक्टर संजीव कुमार पर्दे पर अपनी अलग छाप छोड़ने के लिए जाने जाते हैं। अपने फिल्मी करियर में शानदार किरदार निभाए। कुछ तो हमेशा के लिए याद रह गए। संजीव कुमार ने न सिर्फ पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी कुछ खास रिश्ते निभाए थे। तभी तो जब वो इस दुनिया की छोड़कर गए तो कोई उनकी मौत पर फूट फूटकर रो रहा था तो कोई उनके शव के पास खड़ा रहा। संजीव और सबके हरी भाई अब नहीं रहे.ये सुनना भी इंडस्ट्री में उनके परिवार जैसे यार दोस्त के लिए किसी सदमे जैसा था। लेकिन एक ऐसा भी एक्टर था जो उनके शव के पास दो दिनों तक खड़ा रहा था।संजीव कुमार की डेथ संजीव कुमार ने 6 नवंबर 1985 को आखिरी सांस ली। हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 47 साल थी। एक्टर के निधन की खबर इंडस्ट्री में फैल गई। मायके गई उनके छोटे भाई नकुल की प...